Pages

Friday, June 4, 2010

वे अच्छे नागरिक है

अंजुले

वे अच्छे नागरिक है,वे आदर्श आदमीं हैं क्योंकि वे चुप हैं,वे
बुरे हो भी नहीं सकते क्योंकि वे किसी के फटे में टांग नहीं अड़ाते,वे
अच्छे आदमीं है,वे बुरे कभी हो ही नहीं सकते,वे जंग हार गए हैं और ये बात
उन्होंने लड़ने से पहले ही मान ली है,इसलिए वे अच्छे और आदर्श नागरिक
हैं.....

1 comment:

आचार्य उदय said...

आईये जानें ..... मन ही मंदिर है !

आचार्य जी